"भई गति सांप छछूंदर केरी"

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के उपरांत ‌भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं और कुछ मंत्रियों की दशा ठीक उसी प्रकार की हो गई है जैसी सांप की दशा छछूंदर को मुंह में लेने पर हो जाती है अगर उगलता है तो मृत्यु होती है और अगर निगलता है तो अंधा हो जाएगा। अगर  भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो कांग्रेस से आए नेताओं और मंत्रियों को पार्टी में ऐसे स्थापित किया जाएगा जिससे  काली कमाई करने वाले और माफियाओं की जमीन खिसक जाएगी। जिन पूर्व मंत्रियों ,विधायकों ने माफियाओं ने सरकार गिराने में अपनी काली कमाई खपाई है उसे वसूल पाना अब मुश्किल होगा और अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो जिन माफियाओं और विधायकों पर जांच का शिकंजा माननीय श्री कमलनाथ जी ने कसा उस पर तेजी से कार्यवाही होगी सरकार  गिराने में तीन चार पूर्व मंत्री और विधायक ,भूमाफियाओं,खदान माफिया ने पूरी दम खम लगाई है---"पत्थर"फ़र्रूख़ाबादी