श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जल्दी ही "प्रगतिशील कांग्रेस" में शामिल होंगे क्योंकि कांग्रेस से ज्यादा घुटन भारतीय जनता पार्टी में उन्हें हो रही है वरिष्ठ नेताओं की नाराज़गी के चलते वह भाजपा में स्थापित नहीं हो पाएंगे सोचो अभी तक मंत्रियों को विभाग नहीं मिले हैं पहले से भाजपा में कद्दावर नेता अपने मंत्रियों को मलाईदार विभाग दिलाने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं इधर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के समर्थक भी मलाईदार विभागों के चक्कर में हैं ऐसे में हमेशा खींचतान जारी रहेगी श्रीमंत सिंधिया जी जैसे कद्दावर नेता को भाजपा के बड़े नेता नहीं पचा पा रहे हैं। इसलिए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से सलाह करके ही माननीय श्री सचिन पायलट जी ने कांग्रेस छोड़ी और" प्रगतिशील कांग्रेस"पार्टी बना ली है जिसमें श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के शामिल होने की संभावना प्रबल है।-------"पत्थर फ़र्रूख़ाबादी"
"माननीय श्री सचिन पायलट जी, के साथ जा सकते हैं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी"