सुपर पावर अमेरिका के सुपर कमांडर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भइया को सपरिवार सुरक्षा कर्मी व्हाइट हाउस से सुरक्षित बंकरों में लेकर गए। मतलब एक अश्वेत व्यक्ति की हत्या हो जाने पर जनता इतनी उग्र हो गई कि व्हाइट हाउस भी सुरक्षित नहीं रहा। सीधी भाषा में कहें तो शेर को चूहा बनकर बिल में छुपना पड़ा। भारत के मीडिया चैनल्स ये खबरें नहीं चलाएंगे क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री जी के ट्रंप भइया गहरे दोस्त हैं।यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान बचाने के लिए बंकर में दुबकना पड़ा । चीन के जैविक हमले कोरोनावायरस से जूझ रहे ट्रंप भइया पहले ही घुटनों पर आ चुके हैं। यह सब घटित क्यों हो रहा है। जानकार ये मानते हैं कि भारत में"शनि देव" की पनौती चलती ही रहती हैं अगर राहु और केतु ग्रह भी शनि देव के साथ आ जाएं तो इस पनौती की महादशा यानी कि सोने पे सुहागा वाली कहावत चरितार्थ होती है। "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रम में मौका मिल गया सुपर पावर "शनिदेव"को अपने परम सहयोगी"राहु केतु"के साथ सुपर पावर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भइया के सिर पर सवार होकर अमेरिका घूमने का,सोअब भुगतो। अमेरिका के हालात बहुत ही खराब हो गए हैं।एक कोरोनावायरस दूसरा जन आंदोलन जो कि उग्र हो चुका है ।""पत्थर फ़र्रूख़ाबादी"
्